बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चौकीदारों की चौकसी से भागे एटीएम लूटेरे - एटीएम तोड़ने की कोशिश

सारण के सतजोड़ा बाजार के एक एटीएम को चोरों ने तोड़ने की कोशिश की. आवाज होने से चौकीदारों के पहुंचते ही चोर भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि एटीएम कक्ष के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

एटीएम
एटीएम

By

Published : Apr 6, 2021, 9:29 PM IST

सारण: अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार स्थित इंडिया कैश एटीएम मशीन तोड़कर लूटने का प्रयास किया. यह घटना सोमवार को देर रात की बताई गई है. लोगों को मंगलवार की सुबह इस घटना की जानकारी हुई. हालांकि चौकीदारों की तत्परता के कारण चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन के कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए एवं एटीएम तोड़ने लगे.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश

चौकीदारों के आते ही भागे चोर
इसी बीच बाजार स्थित ग्रामीण बैंक पर तैनात चौकीदारों को आवाज सुनायी दी. जिसके बाद चौकीदार सजग हो गए. चौकीदारों के सजग होते ही चोर मौके से फरार हो गए. इस प्रकार चौकीदारों की सजगता से चोर एटीएम के कैश बॉक्स को तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए. चोरी की एक बड़ी घटना होने से बच गयी.

दुकानदारों में है भय
घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस सतजोड़ा बाजार पहुंची. मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच सतजोड़ा बाजार पर बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में भय देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details