सारण: परसा प्रखंड के अंजनी पंचायत स्थित अजनी मठिया बलुआ खेल मैदान में मुखिया की तरफ से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच यूनाइटेड क्लब सिवान और सिटी एथलेटिक्स क्लब पटना के बीच खेला गया. इसका उद्धघाटन राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने बॉल पर किक मारकर किया.
यूनाइटेड क्लब सिवान ने जीता मैच
निर्धारित समय में यूनाइटेड क्लब सिवान और सिटी एथलेटिक्स क्लब पटना की टीम एक-एक गोल करके बराबर पर रही. इसके बाद रेफरी ने टाई ब्रेक पेनाल्टी के नियम के अनुसार दोनों टीमों को खेलने के लिए कहा. इसमें यूनाइटेड क्लब सिवान के टीम ने पांच-चार से मैच को अपने नाम कर लिया.