छपरा:शादी सात जन्मों का बंधन होता है और एक मशहूर कहावत है कि जोड़िया आसमान में बनती है, लोग तो बस उन्हें मिलाने का काम करते हैं. सारण जिले में एक अनोखी शादी खूब सुर्खिया बटोर रही है. इस खास शादी में साढ़े 3 फीट की दुल्हन ने 3 फीट के दूल्हे के सात फेरे लिए हैं.दोनों ने जाति बंधन तोड़ते हुए अपनी शारीरिक अक्षमता को देखते हुए हमेशा के लिए एक- दूसरे का साथ देने का वादा किया है. दोनों की ये अनोखी शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.
Chapra News: रब ने बना दी जोड़ी.. साढ़े तीन फीट की रेणु ने तीन फीट के श्याम के गले में पहनाई वरमाला
बिहार के छपरा में अनोखी शादी (Unique Marriage in Chapra) देखने को मिली है. यहां तीन फीट की दुल्हन ने साढ़े तीन फीट के दूल्हे के साथ जीने मरने की कसमें खाई है. दोनों की शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पढ़ें-Banka News: विवाहित युवक को हुआ दो बच्चों की मां से प्यार, ग्रामीणों ने दोनों की करा दी शादी
प्रसिद्ध मंदिर में हुए फेरें: जोड़े ने मढ़ौरा के प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में सात फेरे लिए. साढ़े तीन फीट की रेणु ने जब तीन फीट के श्याम के गले में वरमाला डाली तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. लोग कौतूहल वश इस शादी को देखने के लिए इकट्ठा हो गए. वर-वधु के इस सुखद पल के गवाह दोनों पक्ष के परिजन भी बने और दोनों को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद भी दिया. दोनों के अलग जाति से होने के बाद भी दोनों परिवार के लोगों ने ना सिर्फ इस शादी को अपनी सहमति दी बल्कि इसमें खुशी-खुशी शामिल भी हुए.
तीन फीट के दूल्हा-दुल्हन: बता दें कि चनचौरा में रामकोलवा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय श्याम कुमार की हाइट महज 3 फीट है. वहीं मढौरा अनुमंडल के भावलपुर की रहने वाली उनकी दुल्हन 20 वर्षीय रेणु भी साढ़े तीन फीट की है. दोनों की कम हाइट की वजह से कहीं भी रिशता पक्का नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद शैलेश सिंह नाम का व्यक्ति दोनों ने लिए खुशिया लेकर आया. उसने इस खास जोड़ी को मिलाने का काम किया और इनकी शादी कराई.