बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों की साध्वी निरंजन ज्योति ने लगाई क्लास - Bihar News

रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों पर साध्वी निरंजन ज्योति ने जमकर भड़ास निकाली, कहा कि बिना जानकारी राम के बारे में नहीं बोलना चाहिए. अगर बोलते हैं तो इसका साक्ष्य भी दें. राम के बिना कुछ भी नहीं है. साध्वी निरंजन ज्योति सारण में कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 11:02 PM IST

साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री

सारणः भाजपा सरकार के 9 साल पूरा होने पर सारण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सारण के बनियापुर स्थित कन्हौली हाईस्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डेयरी और पशुपालन गिरिराज सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता साध्वी निरंजन ज्योति और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह कार्यक्रम में शामिल होकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया.

यह भी पढ़ेंःRamcharitmanas Controversy : 'रामचरितमानस मस्जिद में लिखी गई'.. RJD विधायक के बोल पर भड़की BJP

राम के बारे में बिना साक्ष्य न बोलेंः इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि जिस चीज की जानकारी नहीं हो उस विषय पर नहीं बोलना चाहिए. अगर बोलते हैं तो साक्ष्यों को समझें. राम के बिना कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम राम को मानने वाले हैं. हमको अब इतिहास बदलना है.

"जिस विषय की जानकारी नहीं हो, उस विषय में नहीं बोलना चाहिए. सभी से निवेदन है कि हम राम को मानने वाले हैं. रामचरित मानस पढ़ते हैं तो राम बनना होगा. श्रीराम के पदचिह्नों पर चलकर इतिहास बदलना है. राम के बारे में अगर वोलते हैं तो इसका साक्ष्य भी दें."- साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री

बिहार सरकार पर निशाना साधाः इस कार्यक्रम का संचालन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह, दीपक जनक सिंह तथा कई भाजपा नेता मंच पर उपस्थित थे. यहां पर सभी को तलवार और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और आरसीपी सिंह ने भी बिहार सरकार और नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए जमकर भड़ास निकाली.

रीतलाल यादव का विवादित बयानः बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेशर चंद्रशेखर के बाद RJD विधायक रीतलाल यादव ने रामचरितमानस के बारे में विवादित बयान दिया. रीतलाल ने कहा कि रामचरितमानस मस्जिद में लिखी गई थी. इसी के बाद से भाजपा लगातार हमला कर रहा है. प्रो प्रोफेशर चंद्रशेखर के बाद यह दूसरा मामला है जब रामचरितमानस के बारे में बयान देने से मामला तुल पकड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details