बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पासपोर्ट कार्यालय का किया उद्घाटन - Passport Center Open in Ekma

सारण के एकमा में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पासपोर्ट सेंटर का उद्घाटन किया. जहां उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की शुरूआत की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

By

Published : Sep 24, 2021, 11:57 PM IST

छपरा:सारण (Saran) जिले के एकमा में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh) ने पासपोर्ट सेंटर (Passport Center) का उद्घाटन किया. महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत एकमा स्थित पोस्ट ऑफिस (Post Office) में इसका शुभारंभ किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब सब चीज ऑनलाइन स्तर पर की जाएगी. ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें:JDU कार्यकर्ताओं ने लगाया 'आरके सिंह मुर्दाबाद' के नारे, बीच सड़क पर फूंका पुतला

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को थानों का चक्कर न लगाने पड़े और चप्पल ना घिसे और पुलिस को मोटी रकम ना देनी पड़े. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यह सर्वविदित है कि महिनों थाने में चक्कर लगाने के बाद भी एक बड़ी रकम देनी पड़ती है. तब आपके पासपोर्ट का वेरिफिकेशन होता है.

देखें ये वीडियो

केंद्रीय मंत्री ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अब जरा यह पता करें कि किस थाने में कितने दिन तक रिपोर्ट रुक रही है. उसके बाद उस थाने के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि आरके सिंह एक कड़क मिजाज के आईएएस अफसर रहें है और कई अधिकारियों को अपने शासनकाल में इन्होंने सलाखों के पीछे भेजा है.

गौरतलब है कि पासपोर्ट बनाने के लिए लोगों को पटना का चक्कर लगाना पड़ता था और थाने में भी काफी चक्कर लगाना पड़ता था. तब जाकर पुलिस वाले वेरिफिकेशन रिपोर्ट देते थे. अब एकमा में इस सेवा को शुरू किए जाने से लोगों में काफी खुशी है. एकमा ऐसा प्रखंड है जहां पहली बार इस तरह के पासपोर्ट बनाने की सुविधा स्थानीय डाकघर में शुरू की गई है.

इस मौके पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि एकमा में पासपोर्ट ऑफिस खुल जाने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली व्यवस्था में सुधार और उसके उन्नयन के लिए भी केंद्रीय बिजली मंत्री से मांग की. जिस पर मंत्री ने कहा कि तुरंत ही यह काम हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम हर तरह की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं.

पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर एकमा से राजद विधायक श्रीकांत यादव, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, बृजेश रमण और मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अदनान अहमद समेत पासपोर्ट विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:देश में 7 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार, कोई नहीं उठा सकता अंगुली- आरके सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details