छपरा:सारण (Saran) जिले के एकमा में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh) ने पासपोर्ट सेंटर (Passport Center) का उद्घाटन किया. महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत एकमा स्थित पोस्ट ऑफिस (Post Office) में इसका शुभारंभ किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब सब चीज ऑनलाइन स्तर पर की जाएगी. ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें:JDU कार्यकर्ताओं ने लगाया 'आरके सिंह मुर्दाबाद' के नारे, बीच सड़क पर फूंका पुतला
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को थानों का चक्कर न लगाने पड़े और चप्पल ना घिसे और पुलिस को मोटी रकम ना देनी पड़े. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यह सर्वविदित है कि महिनों थाने में चक्कर लगाने के बाद भी एक बड़ी रकम देनी पड़ती है. तब आपके पासपोर्ट का वेरिफिकेशन होता है.
केंद्रीय मंत्री ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अब जरा यह पता करें कि किस थाने में कितने दिन तक रिपोर्ट रुक रही है. उसके बाद उस थाने के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि आरके सिंह एक कड़क मिजाज के आईएएस अफसर रहें है और कई अधिकारियों को अपने शासनकाल में इन्होंने सलाखों के पीछे भेजा है.