बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बहन को बाइक से परीक्षा दिलाने जा रहा था भाई, ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत - बाइक और ट्रक की टक्कर

सारण जिले में सोमवार को सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवती बुरी तरह से घायल हो गई.

Saran
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचला

By

Published : Feb 1, 2021, 10:42 PM IST

सारण(मशरक): शीतलपुर सिवान एसएच-73 पर सोमवार को मशरक तरैया थाना सीमा पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, युवती बुरी तरह से घायल हो गई, जिसको इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा.

सड़क हादसे में युवक की मौत
मृतक की पहचान मशरक तख्त टोला गांव निवासी बृजनंदन ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत ठाकुर के रूप में हुई. जबकि, घायल छात्रा मृतक इंद्रजीत की 18 वर्षीय बहन सभ्या कुमारी बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल से इंद्रजीत अपनी बहन सभ्या को इंटर की परीक्षा दिलवाने मढ़ौरा जा रहा था. इसी बीच एसएच-73 पर एक अनियंत्रित ट्रक उन्हें टक्कर मार दी.

यह भी पढ़े:वैशाली: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र की मौत

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, तरैया थाना प्रभारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details