बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में अनियंत्रित बस ने भाई-बहन को रौंदा, भाई की मौत - छपरा दुर्घटना

छपरा में एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया. इस घटना में भाई की मौत हो गयी. पढ़ें रिपोर्ट.

हादसा
हादसा

By

Published : Aug 19, 2021, 12:54 AM IST

सारणः जिले के छपरा-खैरा मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया. जिससे बाइक चला रहा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़ें- Patna News: NH-30 पर सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, एक अन्य घायल

मृतक की पहचान सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ा तुजारपुर रोड गांव निवासी मोहम्मद यासीन मियां के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद ताहिर उर्फ पेंटर के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तौहीद हैदर उर्फ पेंटर अपनी बहन को लेकर उसको उसके ससुराल छोड़ने भेल्डी थाना क्षेत्र से गांव जा रहा था.

इसी बीच खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पोखरा के समीप अनियंत्रित बस ने भाई-बहन दोनों को रौंद दिया. हालांकि इस घटना में बहन भी घायल हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल भाई की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा अस्पताल भेजा गया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. घायल बहन का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवस मनाने जा रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details