बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप से खुदरा मांगने के बहाने युवकों ने की लूटपाट, घटना सीसीटीवी में कैद - मशरक में पेट्रोल पंप से लूट

सारण के मशरक में पेट्रोल पंप से लूट (Loot from petrol pump in Mashrak) का मामला सामने आया है. बाइक सवार दो युवक पेट्रोल पंप से 50,000 रूपए लेकर फरार हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मशरक में पेट्रोल पंप से लूट
मशरक में पेट्रोल पंप से लूट

By

Published : Dec 10, 2022, 7:25 AM IST

सारण: बिहार केसारण में पेट्रोल पंप से लूट(Loot from petrol pump in Saran) का मामला सामने आया है. घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है जहां पेट्रोल पंप से दो युवक हेरा-फेरी कर 50,000 रुपए लेकर भागते नजर आ रहे हैं. दो युवकों की संदिग्ध भूमिका सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यहां से गुजर रही NH 227A राम जानकी पथ पर पर चैनपुर गांव अवस्थित ब्रह्मापुत्र पेट्रोल पंप पर दो अपाची बाइक सवार युवक तेल लेने के बहाने से आए थे.

पढ़ें-बेतिया बैंक रॉबरी केस: सरपंच निकला मास्टरमाइंड, तीन जिलों के अपराधियों ने घटना को दिया था अंजाम



खुदरा मांगने के बहाने की लूट: दोनों युवक पेट्रोल पंप के अंदर जाकर पचास हजार रूपये का खुदरा मांगने लगे. इन युवकों ने कहा कि दो हजार के नोट है इन सब नोटों का खुला चाहिए. पेट्रोल पंप संचालक ने बड़े नोट लेकर छोटे नोट को खुदरा में दे दिया. इसी बीच दोनों युवकों ने पचास हजार रूपए लिए और भाग खड़े हुए. मामले में संचालक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि दो अपाची बाइक सवार पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे और पांच सौ रुपए का तेल लेकर दो हजार का नोट दिया. काउंटर पर पहुंच और पचास हजार रुपए के दो हजार रुपए के नोट का खुदरा मांगने लगे. पचास हजार रुपए की गड्डी गिनने के दौरान वो पैसे लेकर फरार हो गए.

"दो अपाची बाइक सवार पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे और पांच सौ रुपए का तेल लेकर दो हजार का नोट दिया. काउंटर पर पहुंच और पचास हजार रुपए के दो हजार रुपए के नोट का खुदरा मांगने लगे. पचास हजार रुपए की गड्डी गिनने के दौरान वो पैसे लेकर फरार हो गए."-अवधेश कुमार सिंह, पेट्रोल पंप संचालक

कैमरे में कैद हुई वारदात: दोनों युवकों की पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले में थाना पुलिस को आवेदन दे दिया गया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवकों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें-बेतिया में दिनदहाड़े SBI में लूट, 6 हथियारबंद अपराधी 10 लाख लेकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details