छपरा:बिहार के सारण में सड़क हादसा (Road Accident in Saran) हो गया. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. घटना जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल सिंह कॉलेज के पास की है. जहां दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार बस ने गिट्टी लदे ट्रक को मारी टक्कर, बस चालक की मौत
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के समता गांव निवासी सुजीत पुरी बताया जा रहा है. जबकि, दुसरे मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के एकारी ग्राम निवासी गिरिधर के रूप में हुई है. घटना रविवार की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों में मचा कोहराम: इधर, सड़क हादसे में मौत की सूचना दोनों मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों मृतक के परिजन मौके पर पहुंची. जहां शव को देखते ही चीत्कार मारकर रोने लगे. शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO : पटना में कार सवार ने बाइक को मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटा