सारण:बिहार के सारण (Saran)जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई. पहली घटना मढ़ौरा के गौरा बाजार की है. जहां अनियंत्रित ट्रक से कुचल एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई. जबकि अन्य दो लोग घायल बताये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Katihar Road Accident : बेलगाम पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत
ट्रक की चपेट में आई महिला
मृतक महिला 45 वर्षीय फूलकुमारी देवी अवांरी गांव के विजय कुमार सिंह की पत्नी बताई गई है. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची गौरा ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डंपर ने महिला को रौंदा
वहीं, दूसरी घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा पेट्रोल पंप के पास की है. जहां डंपर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गड़खा-छ्परा मुख्य पथ को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में बताया गया कि महिला अपने ससुराल से मायके जा रही थी. इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गई.