बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: घरेलू विवाद को लेकर 2 महिलाओं को चाकू गोदकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस - घरेलू विवाद को लेकर महिलाओं को चाकू मारा

जिले में घरेलू विवाद को लेकर दो महिलाओं को चाकू गोदकर घायल कर दिया गया. इस घटना को लेकर घायल महिलाओं ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने महिलाओं के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

two woman injured with knife over domestic dispute
चाकू मारकर महिलाओं को घायल किया

By

Published : Nov 7, 2020, 8:21 AM IST

छपरा:जिले में आपसी विवाद को लेकर दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं को चाकू गोदकर घायल कर दिया गया. पहली घटना जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव की हैं. यहां एक महिला को चाकू गोदकर घायल कर दिया गया. वहीं दूसरी घटना भगवान बाजार मोहल्ले में मारपीट और गाली-गलौज के बाद घर में घुसकर अकेली महिला को चाकू गोदकर घायल कर दिया गया.


घरेलू विवाद को लेकर हमला
इस घटना में घायल महिला की पहचान अमना बेगम के रूप में की गई है. घायल महिला ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. चाकू, धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. इस दौरान चाकू उसके हाथ में लग गई है. हमलावरों ने महिला के कपड़े भी फाड़ डाले हैं. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.


5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस घटना में घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के बयान पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें असलम शाह, फरजाना बेगम, बुचनी शाह, मुसल्लम शाह, मदीना बेगम को नामजद किया गया है.


घर में घुसकर चाकू से हमला
वहीं दूसरी घटना भगवान बाजार डीह मोहल्ले में हुई. यहां मारपीट और गाली-गलौज के बाद घर में घुसकर अकेली महिला को चाकू गोदकर घायल कर दिया गया. इस घटना में घायल महिला की पहचान मंजू देवी के रूप में की गई है. घायल महिला ने बताया कि उसके पड़ोसी कन्हैया सा, बिहारी सा और भोला सा से किसी बात पर झगड़ा हो गया. इस दौरान मंजू देवी घर में अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने घर में घुसकर चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं पुलिस ने घायल महिला के बयान पर 4 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details