बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: लगभग 2 करोड़ की शराब जब्त

छपरा में दो ट्रक बरामद (Two trucks of liquor recovered) हुआ है. बताया जा रहा है कि बरामद शराब की कीमत दो करोड़ रुपए से भी अधिक है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में दो ट्रक बरामद
छपरा में दो ट्रक बरामद

By

Published : Dec 1, 2022, 2:02 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा में शराब की बड़ी खेप हाथ (Two trucks of liquor recovered) लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय उत्पात विभाग (Central Excise Department) के द्वारा दिए गए गुप्त सूचना के आधार थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान और पीएसआई गुंजन कुमारी के नेतृत्व में रिविलगंज थाना के सामने से दो ट्रक से भारी मात्रा में हजारों लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. इस दौरान दोनों ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी कर ली गई है. शराब बंदी वाले बिहार मे इतनी भारी मात्रा में शराब की बरामदगी के बाद प्रशासन के दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें-वैशाली में विद्यालय बना मदिरालय! पुलिस ने जब्त की 140 कार्टन विदेशी शराब

दो ट्रक से शराब बरामद: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. फिर भी शराब तस्करों का मनोबल सांतवें आसमान पर है. तस्कर दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में देसी और विदेशी शराब छुपा कर बिहार लेकर आ रहे हैं. यह पहला मौका है, जब दो ट्रक शराब खुलेआम बिहार में प्रवेश कर गई और बिहार के प्रवेश द्वार मांझी थाना को भी क्रॉस कर गई. जबकि NH19 पर दूसरे थाने रिविलगंज ने इस ट्रक को ट्रेस किया और कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों को जब्त कर रिविलगंज थाना ले आई. जब्त किए गए दोनों ट्रक राजस्थान के आरटीओ में पंजीकृत हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई:केंद्रीय उत्पाद विभाग के द्वारा दिए गए गुप्त सूचना के आधार थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान और पीएसआई गुंजन कुमारी के नेतृत्व में रिविलगंज थाना के सामने से दो ट्रक पर लदी 10 हजार 72 लीटर आठ सौ ग्राम लगभग 1192 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ने बताया की गुप्त सूचना के आधार रिविलगंज थाना के सामने से दो ट्रक में लदी 1192 कार्टन यानी 10 हजार 72 लीटर आठ सौ ग्राम लगभग अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक जब्त किया गया हैं. इस दौरान पुलिस ने दोनों ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बताय़ा जा रहा है कि शराब की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है.

"यह बिहार में अब तक की सबसे बड़ी शराब पकड़ने की कार्रवाई हुई है. जब्त शराब की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए से ज्यादा है और सारण जिले में इस प्रकार की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है".-ओम प्रकाश चौहान, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें-किशनगंज: उत्पाद विभाग ने जब्त किया शराब से लदा ट्रक, ड्राइवर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details