बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में दो बेटे गिरफ्तार, पिता ने कहा- निर्दोष हैं मेरे बच्चे - आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

सारण जिले के नगरा के देव बहुआरा से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार युवक जावेद व मुस्ताक के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक महफूज ने कहा कि उनके बेटों को फंसाया जा रहा है.

सारण
सारण

By

Published : Feb 17, 2021, 10:58 PM IST

छपरा:सारण जिले के नगरा के देव बहुआरा से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार युवक जावेद व मुस्ताक के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक महफूज ने कहा कि उनके बेटों को फंसाया जा रहा है. वे निर्दोष हैं.

यह भी पढ़ें-सारण: पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट लिए 4.5 लाख

महफूज के बेटे जावेद को एटीएस ने सोमवार को उसके घर से उठाया था. जावेद के छोटे भाई मुस्ताक को पंजाब से पहले गिरफ्तार किया गया था. मुस्ताक पंजाब में प्रतियोगिता निकालकर जीएनएम नर्सिंग का कोर्स करने 3 माह पहले गया था.

महफूज का कहना है कि जावेद गद्दार नहीं हो सकता. मैंने स्कूल में पढ़ाकर सरकार से मिलने वाले वेतन से अपने पांच बेटे-बेटी का पालन पोषण किया है. मेरे बेटों को आतंकी संगठन द्वारा फंसाया जा रहा है. मेरे सभी बच्चे घर पर ही रहकर गांव के आसपास के विद्यालयों से पढ़े हैं और नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. जावेद ने साइंस से इंटर किया है.

मुस्ताक का मोहाली में परीक्षा के माध्यम से जीएनएम कोर्स के लिए चयन हुआ था. 28 नवंबर को कोर्स करने के लिए पंजाब गया था. दोनों बेटों की गिरफ्तारी के बाद माता-पिता अचंभित हैं. वे अभी तक गिरफ्तारी का कारण नहीं समझ पाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details