सारण:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) को लेकर जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहा है. शराब माफिया (Liquor Mafia) भी बिहार में ज्यादा से ज्यादा शराब को छुपाकर लाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं पुलिस और उत्पाद विभाग भी शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सारण उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोलेरो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: 1400 लीटर शराब के साथ दो तस्कर और लॉटरी के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक सारण उत्पाद विभाग की टीम को रविवार को गुप्त सूचना मिली कि सारण जिले में उत्तर प्रदेश के रास्ते भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप आ रही है. इसी सूचना के आधार पर सारण उत्पाद विभाग की टीम ने बनसोई चेक पोस्ट पर मौजूद टीम को सावधान किया. जहां वाहन जांच के दौरान एक बुलेरो से पुलिस ने करीब 41 कार्टन शराब बरामद किया.