बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में 75 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख रुपये है कीमत - छपरा में 75 किलो गांजा जब्त

बिहार मे होली से पहले शराब के साथ साथ गांजा की तस्करी हो रही है. छपरा में 75 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

छपरा
छपरा में 75 किलो गांजा बरामद

By

Published : Mar 24, 2021, 8:53 PM IST

छपरा: एकमा थाना पुलिस ने 30 लाख रुपए मूल्य के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. बरामद गांजा की मात्रा करीब 75 किलो है. प्रशिक्षु डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान संदेह के आधार पर एक बोलेरो को रोका गया. जांच करने पर बोलेरो से मादक पदार्थ गांजा के 48 पैकेट बरामद किए गये, जिसकी वजन लगभग 75 किलो है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी महेश नट और गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भेड़ीहरवा टोला गांव निवासी हृदयानंद उपाध्याय शामिल हैं. दोनों व्यक्तियों के द्वारा गांजा को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- छपरा: छात्र-छात्राओं के बीच मास्क और साबुन का वितरण, कोरोना से बचने के लिए बताए गए 3 उपाय

पकड़े गए दोनों व्यक्तियों में एक चालक तथा दूसरा उसका सहयोगी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि गांजा की तस्करी में संलिप्त मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में दोनों तस्करों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details