सारण:बिहार के छपरा (Chapra) में वाराणसी से तस्करी कर 25 किलो चांदी के जेवरात लेकर छपरा जंक्शन उतरे दो तस्करों (Silver Smugglers) को गुप्त सूचना के आधार पर छपरा आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-गाजीपुर कोलकता स्पेशल एक्सप्रेस से 18 किलो चांदी बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
RPF और GRP की संयुक्त कार्रवाई
आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय जीआरपी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बोगी संख्या-7 के बर्थ संख्या 3 और 6 पर यात्रा कर रहे यात्रियों की गतिविधि संदिग्ध दिख रही है. जैसे ही ट्रेन छपरा जंक्शन पर पहुंची दोनों यात्रियों को रोका गया और आरपीएफ पोस्ट पर लाकर उनसे पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली गई.
''तलाशी में उनके बैग से चांदी के जेवरात बरामद हुए और जब उनकी शारीरिक जांच की गई, तो उन्होंने अपने कमीज के नीचे बंडी नुमा जैकेट बांध रखा था, जिनकी जेब से भी जेवरात मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. जब इन जेवरातों से जुड़े कागजात की मांग की गई, तो इन्होंने कोई कागजात पेश नहीं किए.''- अनिरूद्ध राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर, छपरा जंक्शन
छपरा निवासी हैं दोनों तस्कर
पकड़े गए दोनों तस्कर छपरा के निवासी हैं. जिनमें से पहला तस्कर राकेश कुमार छपरा नगर थाना क्षेत्र के मौना मोहल्ला का रहने वाला है, वहीं दूसरा तस्कर मढौरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग का रहने वाला है. पकड़े गए दोनों तस्कर जेवरातों को लेकर उत्तरप्रदेश के वाराणसी से चले थे और छपरा शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी इलाके में स्थित सुरेश प्रसाद एन्ड सन्स नामक दुकान पर डिलीवर करना था.
ये भी पढ़ें-रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 100 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जब्त चांदी की कीमत करीब 17.50 लाख
वहीं, आरपीएफ ने बताया कि इनके पास से लगभग 25 किलोग्राम चांदी बरामद की गई है. जिसकी कीमत लगभग 17.50 लाख रुपए बताई गई है. वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध रॉय ने बताया कि यह पूरा मामला जीआरपी को हैंडओवर कर दिया गया है और जीआरपी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने और पूरे मामले को सेल्स टैक्स विभाग को सौंप दिया जायेगा.