बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेंगलुरु में लोहे का एंगल टूटने से सारण के दो मजदूरों की मौत, 1 घायल - सारण के दो मजदूरों की मौत

घटना के बाद धर्मेन्द्र की पत्नी नेहा ये खबर सुनकर बेसुध पड़ी हुई है. जबकि पिता गहरे सदमें मे हैं. घर में एक मात्र कमाने वाला सदस्य धर्मेन्द्र ही था.

saran
परिजन

By

Published : Feb 10, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 3:57 PM IST

सारणः बेंगलुरु की एक कंपनी प्रिया इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में सारण के दो मजदूरों की मौत हो गई. इस कंपनी में यह हादसा लोहे का एंगल टूटकर गिरने से हुआ है. जिसमें बिहार का मजदूर का पैर भी कट गया है. वह बुरी तरह घायल है.

मृत मजदूर का पिता

मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत
जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव निवासी 22 साल के धर्मेंद्र महतो और कोपा गांव निवासी 30 वर्षीय प्रमोद की बेंगलुरु में काम के दौरान मौत हो गई. मजदूरों की ये दर्दनाक मौत लोहे के एंगल और कर्कटनुमा छत के नीचे दब जाने के कारण हुई है.

गांव में जुटी लोगों की भीड़

एक मजदूर का कटा पैर
वहीं, इस हादसे में डुमरी गांव के ही शिव बच्चन महतो के 28 वर्षीय पुत्र राकेश महतो का एक पैर कट गया है. जिसकी स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है. लेकिन उसका इलाज बेंगलुरु स्थित निजी अस्पताल में चल रहा हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, बच्चे की मौत, 31 घायल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बेंगलुरु स्थित प्रिया इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में तीनों काम कर रहे थे. तभी अचानक लोहे का एंगल गिर गया, जिसमें दो लोगों की मौत मलवे के नीचे दबने से हो गई. जबकि एक युवक का पैर कट गया. घटना की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृत मजदूर की पत्नी

खबर सुनकर बेसुध हुई पत्नी
बता दें कि हादसे में मृत धर्मेन्द्र महतो की शादी दो साल पहले ही हुई थी. एक सप्ताह पहले ही एक बेटी का जन्म भी हुआ है. घटना के बाद धर्मेन्द्र की पत्नी नेहा ये खबर सुनकर बेसुध पड़ी हुई है. जबकि पिता गहरे सदमें मे हैं. घर में एक मात्र कमाने वाला सदस्य धर्मेन्द्र ही था. बाकी के दो भाई भी मजदूरी करते हैं, जबकि सबसे छोटा भाई शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details