बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में 2 लोगों की चाकू से गोदकर हत्या

सारण के दो अलग-अलग क्षेत्रों में अपराधियों ने दो लोगों की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इन घटनाओं के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस इन दोनों मामलों की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या
दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या

By

Published : Oct 17, 2021, 11:37 AM IST

सारणःछपरा (Chapra In Saran) में शनिवार की रात खौफनाक बीती. दो अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या (Stabbed To Death) कर दी. इन दोनों वारदातों के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-सारण कैश लूटकांड: 40 लाख रुपए में से 27 लाख बरामद, सभी पांचों अभियुक्त गिरफ्तार

पहली घटना मांझी थाना अंतर्गत एकमा रोड पर मदन सिंह ईंट भट्ठा के दक्षिण से गुजरने वाली सड़क की है, जहां एक युवक की क्षत-विक्षत अवस्था में लाश देखी गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. हालांकि, मृतक युवक की खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

वहीं, दूसरी घटना छपरा के भगवान बाजार अंतर्गत सतघरवा मोहल्ले की है, जहां एक युवक को चाकू से गोदकर अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान बाजार थाना क्षेत्र के सतघरवा छोटा ब्रह्मपुर मुहल्ला निवासी स्वर्गीय गोरख राय का 26 वर्षीय पुत्र बंटी राय के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें-महिला के साथ छेड़खानी का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने 8 घंटे में आरोपियों को पकड़ा

घटना की सूचना के बाद मौके भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश झा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. इस दौरान घरवालों एवं परिजनों के आक्रोश के कारण पुलिस को लाश उठाने में मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि परिजनों को काफी समझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना के संबंध में मृतक के भाई लड्डू राय ने बताया कि गांव के बौआ राय से उनका पहले से दुश्मनी थी. इसी दुश्मनी में परिजन बंटी की हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक के भाई ने बताया कि सतघरवा में मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने के बंटी राय पर घर के पास ही दर्जनभर युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. इस कारण से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- अपराधियों ने हथियार के बल पर आर्मी जवान की लूटी बाइक, विरोध करने पर कट्टे मारकर किया जख्मी

शवों को सदर अस्पताल भेजा तो रात में ही गया लेकिन रात होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका लेकिन रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details