सारण:छपरा नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में दो व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सारण: जमीनी विवाद में गोलीबारी, दो घायल, इलाज के बाद PMCH रेफर - जमीनी विवाद में गोलीबारी
सारण में जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
जमीनी विवाद में गोलीबारी
कमर में लगी गोली
दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जख्मी छोटा तेलपा निवासी इंद्र राय के 30 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र राय बताये जाते हैं जिन्हें कमर में गोली लगी है.
जमीनी विवाद में गोलीबारी
दूसरे व्यक्ति स्व.कपिल राय के 40 वर्षीय पुत्र मुकेश राय हैं. जिनके कंधे पर गोली लगी है. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया है. गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है.