बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गेहूं लदा ट्रक बेकाबू होकर पलटा, ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर घायलों को निकाला बाहर - road accident

जिले के तरैया मशरक स्टेट हाइवे 73 पर गलीमापुर लाइन होटल के समीप एक ट्रक पलट गया. ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक चालक और खलासी को बाहर निकाला गया.

saran
saran

By

Published : Jun 26, 2020, 11:00 PM IST

सारण (छपरा):जिले के तरैया मशरक स्टेट हाइवे 73 पर गलीमापुर गांव के पास पिकअप वैन को बचाने के चक्कर में एक गेहूं लदा ट्रक सड़क के किनारे पलट गया. ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक चालक और खलासी को बाहर निकाला गया. गोपालगंज जिले के विजईपुर से गेहूं लदा ट्रक हाजीपुर फ्लावर मिल जा रहा था. तभी गलीमापुर लाइन होटल के समीप दुर्घटना हुई.

पिकअप को साइड देने के क्रम में पलटा ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक मशरक रेलवे लाइन पार कर जैसे ही पांच सौ मीटर आगे बढ़ी कि पीछे से आ रही एक पिकअप ने साइड लेने की कोशिश की. पिकअप चालक ने तेजी से अपना वाहन निकालना चाहा. ट्रक चालक ने पिकअप को साइड देने के लिए सड़क किनारे ट्रक मोड़ने की कोशिश की. इसी क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे पलट गया.

ट्रक का शीशा तोड़कर घायलों को निकाला बाहर
मौके पर पहुंचे होटल संचालक और ग्रामीणों ने चालक और खलासी को ट्रक का शीशा तोड़कर बाहर निकाला. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को निजी क्लिनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details