सारण (छपरा):बिहार के सारण जिला में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत (Road Accident in Saran) हो गई. घटना छपरा शहर के अवतारनगर में हुई है. बताया जा रहा है कि बालू से ओवर लोडेड ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर चालक और सह चालक सवार थे. वे ट्रैक्टर पर बालू लादकर छपरा के डोरीगंज से विदुपुर लेकर जा रहे थे. ट्रैक्टर पलटने से दोनों उसके चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला. लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके (two people died in Road Accident) थे.
यह भी पढ़ें:बाइक चलाते समय सेल्फी की सनक ने ली जान, एक ही बाइक पर सवार 4 में से 3 की मौत
फ्रंट एक्सेल टूटने से ट्रक्टर गड्ढे में गिरा:जानकारी के अनुसार दोनों मृतक वैशाली जिला के है. मृतकों की पहचान विदुपुर थाना के बालटाल निवासी महेश कुमार सिंह (35 वर्ष) और महेश्वरपुर निवासी रौशन पासवान (20 वर्ष) के रूप में हुई है. वे ट्रैक्टर से बालू लदाकर जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर का फ्रंट एक्सेल ओवर लोडेड होने के कारण टूट गई. जिसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. जिससे दोनों चालक और सह चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई.