बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दोनों की घटनास्थल पर ही मौत - हादसा

ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत. पुलिस ने ट्रक की चपेट से एक का शव बाहर निकाल लिया है, वहीं अन्य एक का शव अभी भी दबा हुआ है.

हादसे में मृतक का शव

By

Published : Apr 22, 2019, 12:24 PM IST

छपरा: जिले में रविवार को ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

घटना इसुआपुर बाजार के पास की है. दोनों युवक दवा खरीदकर घर वापस लौट रहे थे तभी ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. मृतक अनिल चौहान का बेटा आशीष और एक संजय चौहान का पुत्र बताया जा रहा है. दोनों मृतकों का बाजार में ही दुकान और घर दोनों है. देर रात बाजार से ही दोनों एक साथ दवा लेने निकले थे. जब यह हादसा हुआ.

सड़क हादसे में दो की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बताया जाता है कि दोनों व्यवसाय को लेकर दस साल पहले ही इसुआपुर आये थे. जिसके बाद यहीं बस गए और दुकान चलाने लगे. सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से घर में कोहराम मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details