सारणःछपरा बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेल पुल के पाया नंबर तीन पर एक युवक एवं एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत (Two People Died After Being Hit By Train At Chapra) हो गई. घटना शुक्रवार की है. सूचना पाकर घटनास्थल पर यूपी की बैरिया तथा बिहार की मांझी थाना पुलिस पहुंच गई. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. यूपी-बिहार को रेल मार्ग से जोड़ने वाली सरयू नदी पर बने रेल पुल के पाया नंबर तीन पर शुक्रवार को यह हादसा हुआ. लोगों ने बताया कि दोनों ने आत्महत्या कर ली है. जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- फतुहा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, स्कूल से पोता-पोती को लेकर लौट रही थी दादी
क्षत-विक्षत था शवः घटना के बाद दोनों का चेहरा इस कदर विभत्स हो चुका था कि पहचान हो पाना मुश्किल लग रहा था. करीब दो घंटे तक दोनों प्रदेशों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. बाद में स्थानीय लोगों से सलाह मशविरा के बाद मांझी थाना पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना को लेकर मृतकों के प्रेमी युगल होने की चर्चा चल रही है. मृतक का शव इस कदर क्षत-विक्षत था कि पुल में चल पाना भी मुश्किल हो रहा था. रेल पुल पर काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि ट्रेन के सामने आने से पहले प्रेमी युगल पुल के ऊपर किनारे बने स्थान पर पास बैठकर बातचीत कर रहे थे.
दोनों ने हंसते-हंसते दे दी जानः लोगों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन पास आयी, वैसे ही दोनों रेल पटरी पर आ गए. ट्रेन से टकराने से पूर्व दोनों ने एक दूसरे का हाथ जकड़ लिया और हंसते-हंसते जान दे दी. यह वाकया देख मजदूरों के होश उड़ गए और वे ट्रेन के पुल से बाहर निकलते ही भाग खड़े हुए. प्रेमी टीशर्ट और पैंट तथा प्रेमिका सलवार सूट पहने हुई थी. घटना के बाद पुल में बड़ी संख्या में देखने वाले जमा हो गए.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP