बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में बेकाबू ट्रक के नीचे फंस गई स्कूटी.. हादसे में दो की मौत - छपरा में ट्रक ने दो लोगों को कुचला

छपरा में एक ट्रक ने दो लोगों को रौंद डाला. दोनों सड़क किनारे खड़े होकर बातें कर रहे थे. तभी अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. पढ़ें रिपोर्ट...

छपरा
छपरा

By

Published : Oct 9, 2021, 9:28 PM IST

सारणः छपरा (Chhapra) में शनिवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार ट्रक ने दो व्यक्तियों को रौंद डाला. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. इसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. उग्र लोग घंटों सड़क जाम कर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. घटना की सूचना पाकर अगल-बगल के सभी थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन लोगों ने एक न सुनी. छपरा-मसरख रोड घंटों जाम रहा.

ये भी पढ़ें:शव वाहन ने 6 साल के मासूम को रौंदा, मौत के बाद परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा

गौरतलब है कि छपरा में इन दिनों बालू लदे ट्रकों से लगातार प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं दुर्घटनाएं हो रही हैं. इससे बेकसूर लोगों की जान चली जा रही है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. सड़क पर बालू लदे ट्रक मौत का वाहन साबित हो रहे हैं.

घटना सारण जिले की इसुआपुर थाना क्षेत्र के लाल दास मठिया के सामने की है. जहां छपरा मसरख रोड में छपरा से मसरख की तरफ जा रहे बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को रौंद डाला. बता दें कि गिरीश प्रसाद अमनौर अपनी स्कूटी से थे और पंच रतन राम इसुआपुर साइकिल पर बैठे थे, दोनों सड़क किनारे बात कर रहे थे. तभी इस ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पंच रतन राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गिरीश प्रसाद को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए और छपरा मसरख के रोड को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि अभी तक सड़क जाम है और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है.

ये भी पढ़ें: संगठन को मजबूत करने के लिए पुराने कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करेगी JDU, जिलाध्यक्षों को मिला टास्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details