छपरा:जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले में नेवाजी टोला चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 501 कार्टून विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया गया है. पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह शराब हरियाणा से लाई जा रही थी. इस शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है.
छपरा में 30 लाख रुपये की विदेशी शराब के साथ 2 गिरफ्तार - तीस लाख रुपये की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जिले में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 30 लाख रुपये का शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी भी की है. वहीं पुलिस गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
हरियाणा में निर्मित किया गया शराब
जिले के मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर करमवीर सिंह ने बताया कि बरामद शराब को डोरीगंज ले जाया जा रहा था. इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. यह बरामद शराब हरियाणा में निर्मित किया गया है. इस शराब की बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये लगाई जा रही है. इस शराब को देखकर अनुमान लगाया गया है कि विधानसभा चुनाव में प्रयोग करने के लिए किसी प्रत्याशी के माध्यम से मंगवाया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
इन गिरफ्तार व्यक्तियों के मोबाइल से कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले माह नेवाजी टोला चौक से एक ट्रक मुफस्सिल थाना के पुलिस ने बरामद किया था. उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा पर विशेष रूप से शराब पकड़ा जा रहा है. वहीं छापेमारी अभियान से शराब कारोबारियों में खलबली मची हुई है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े कई सदस्यों के सुराग हाथ लगे हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.