छपरा सारण में ट्रेन और अन्य माध्यम से प्रवासियों के निरंतर आने का सिलसिला जारी है. छपरा जंक्शन पर देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार पांच-छह ट्रेन रोजाना पहुंच रही है. बुधवार को लगभग आधा दर्जन ट्रेन का परिचालन छ्परा से होकर हुआ. जिसमें कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का ठहराव हुआ. वहीं, सूरत से 1205 यात्रियों को लेकर एक ट्रेन यहां पहुंची. प्रवासियों के आगमन से कोरोना का खतरी भी बढ़ता जा रहा है.
छपराः प्रवासियों के आगमन से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, बुधवार को मिले दो नये कोरोना पॉजिटिव - प्रवासियों से फैल रहा कोरोना
बुधवार को स्पेशल श्रमिक ट्रेन से लगभग 3 हजार प्रवासी मजदूर आए हैं. जिसमें 1575 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं. जिनमें सभी 1311 का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है. वहीं, आज दो नए कोरोना केस पाए गए हैं जिनका ट्रेवल हिस्ट्री है.
बुधवार को विशाखापत्तनम से 50 से ज्यादा लोगों को लेकर एक ट्रक पहुंचा. वहीं, अब बाहर से आने वाले लोगों के कारण जिले में करोना वायरस से संक्रमण होने का खतरा बढ़ रहा है. जिला प्रशासन के अनुसार अब तक जिले मे करोना पॉजिटिव की संख्या 18 है. जिसमें 10 व्यक्ति ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल 8 केस एक्टिव है. जिला जनसंपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने बताया की बुधवार को 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है.
प्रवासियों से फैल रहा कोरोना का संक्रमण
बता दें कि जिले में अब तक कोई भी स्थानीय निवासी इस संक्रमण से ग्रस्त नहीं है. सभी पॉजिटिव का ट्रैवल हिस्ट्री रहा है. बुधवार को रिविलगज प्रखंड में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनें व्यक्ति अहमदाबाद से वापस लौटा है. छ्परा सदर अस्पताल के क्वारटाईन सेंटर में दोनों रह रहे हैं. जिला जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग 4 सौ क्वॉरेंटाईन सेंटर में 30 हजार लोगों को रखा गया है.