बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण, पुलिस को नहीं मिला सुराग - बिहार लेटेस्ट न्यूज

सारण के अवतार थाना क्षेत्र में एक 14 साल और एक 15 साल की नाबालिग बच्चियों का अपहरण कर लिया गया है. बच्चियों के पिता में गांव के ही कुछ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

अपहरण
अपहरण

By

Published : Jun 7, 2021, 7:19 AM IST

सारणःअवतार नगर थाना अंतर्गत छोटानी प्रतापपुर गांव से दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण ( kidnapping ) का मामला सामने आया है. इस संबंध मे स्थानीय थाने में गांव के ही कुछ युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ेंःसंपत्ति विवाद: दो सगे भाइयों की अपहरण के बाद हत्या, सौतेले भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम

गांव के लोगों पर अपहरण का आरोप
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव के ही सचिन कुमार, बिट्टू कुमार, डिग्री राय, दारोगा राय, सतीश कुमार और गुड्डू राय ने मिलकर उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. दिन के करीब 2 बजे अपहरण करने की आशंका है. बच्चियों की खोजबीन करने के दौरान उन्होंने देखा कि छपरा जंक्शन के पास सचिन और गुड्डू बाइक से जा रहा था. जब दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे बाइक और मोबाइल छोड़कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेंःकिडनैपिंग के बाद 9 साल की मासूम की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को नहीं मिला सुराग
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. किन कारणों से बच्चियों का अपरहण किया गया है, पुलिस इसका पता लगा रही है. साथ ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details