छपरा: एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना नगरा थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को रौंद दिया, जिससे युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर तरैया थाना क्षेत्र में भी एक अन्य वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
युवक की मौत
गुरुवार की शाम नगरा निवासी कलाम कुरैशी के 19 वर्षीय पुत्र शेरू कुरेशी सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान नगरा बाजार की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
दर्ज नहीं कराई गई प्राथमिकी
इस घटना के बाद स्थानीय लोग ने घायल शेरू कुरैशी को इलाज के लिए नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही शेरू कुरेशी की मौत हो गई. इस घटना की सूचना पाकर भगवान बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.
अधेड़ की मौत
तरैया थाना क्षेत्र में वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बाइक के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक पचपदरा गांव निवासी स्वर्गीय नारायण सिंह के पुत्र महेश सिंह बताए गए हैं. वह अपने खेत में धान का बोझा बांधने के लिए नहर के रास्ते जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए आरक्षण अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
बाइक सवार पुलिस के हवाले
इस मामले में मृतक के पुत्र पप्पू सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. भगवान भैया थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.