सारण:सारण जिले में सोमवार कोबड़ा हादसाहुआ. यहां नदी में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई. घटना जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के मदारपुर गांव की है, जहां डबरा नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई. मृतक भाईयों की पहचान मदारपुर निवासी भुवर माझी के पुत्र 10 वर्षीय किशन कुमार और 7 वर्षीय कुणाल कुमार के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें:Gaya News: दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गये बच्चे की डूबने से मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया
क्या है पूरा मामला: घटना उस वक्त की है जब किशन और कुणाल दोनों भाई एक साथ खेलने के लिए नदी के किनारे गए हुए थे, दोनों खेलते-खेलते नदी में नहाने लगे. नहाने के दौरान किशन गहराई में चला गया जिसके कारण वो डूबने लगा. जब वो चिल्लाने लगा तो उसके बड़े भाई कुणाल ने उसे बचाने की कोशिश की और वो भी नदी की गहराई में चला गया और डूब गया, जिससे दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई. इधर घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों भाई के शव को नदी से निकाला गया. नदी से निकालने के बाद दोनों को सारण सामुदायिक स्वास्थय केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने भू-माफिया पर लगाया आरोप: परिजनों ने बताया कि डबरा नदी में भू माफिया द्वारा जगह-जगह जेसीबी से 10 से 15 फीट गड्ढे कर मिट्टी का वितरण कर लिया गया है जिसके चलते पानी का जलस्तर काफी बढ़ने के कारण बच्चे उस गड्ढे में डूब गए. इधर घटना की जानकारी मिलने पर गड़खा थाना की पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और बच्चों के शव को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, परिवार की स्थिति बहुत ही हृदय विदारक है.