बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: ट्रैक्टर से साइड लेने के विवाद में चली चाकू बाजी, दो घायल - tractor

दाउदपुर थाना अंतर्गत शाहपुर गांव में ट्रैक्टर से साइड लेने के विवाद में बाइक सवार ने चाकूबाजी कर ट्रैक्टर चालक समेत दो लोगों को जख्मी कर दिया. जबकि बड़वा हाथी राय के ढोला गांव में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में दोनों तरफ से कुल 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मारपीट का कारण तरबूज खा कर दूसरे के शरीर पर फेंका जाना बताया गया है.

घायल व्यक्ति
घायल व्यक्ति

By

Published : May 16, 2021, 2:07 AM IST

सारण(छपरा):जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत शाहपुर गांव में ट्रैक्टर से साइड लेने के विवाद में बाइक सवार ने ट्रैक्टर चालक समेत दो लोग को चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं, दूसरी घटना में बड़वा हाथी राय के ढोला गांव में एक-दूसरे पर तरबूज फेंकने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:छपरा में डॉक्टर साहब ने डांसरों के साथ जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

शाहपुर गांव की घटना
शाहपुर गांव में ट्रैक्टर से साइड लेने के विवाद में बाइक सवार ने ट्रैक्टर चालक समेत दो लोग के साथ चाकूबाजी की. जिसमें ट्रैक्टर चालक समेत दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.

जख्मी ट्रैक्टर चालक दाउदपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी दिनेश यादव का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार एवं उसका चचेरा भाई बलिराम यादव का 42 वर्षीय पुत्र उमेश यादव बताया बताए गए हैं.

ढोला गांव की घटना
दाउदपुर थाना क्षेत्र के बड़वा हाथी राय के ढोला गांव में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में दोनों तरफ से कुल 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस संबंध में दाउदपुर थाना में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराया है. जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तरफ से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मारपीट का कारण तरबूज खा कर दूसरे के शरीर पर फेंका जाना बताया गया है. यह विवाद रवि कुमार राम और मुन्ना कुमार राम के बीच हुआ. वहीं, स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी के अनुसार, मुन्ना कुमार राम और रवि कुमार राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details