बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident in chapra: दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, ड्राइवर और खलासी बुरी तरह से घायल - Road Accident in chapra

छपरा में दो लोडेड ट्रकों की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए हैं. दोनों ट्रक के चालक और खलासी बताए जाते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road Accident in chapra
Road Accident in chapra

By

Published : Mar 20, 2023, 4:41 PM IST

छपरा: सारण के छपरा मेंरफ्तार का कहर टूट पड़ा. दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हुई. इस टक्कर में चालक और खलासी बुरी तरह स घायल हो गए हैं. घटना सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के छपरा मुजफ्फरपुर NH-722 पर हुई है. फुर्सतपुर चौक पर दोनों ट्रकों की भिड़ंत हो गई. एक ट्रक पर कोयला लदा हुआ था जबकि दूसरे ट्रक पर गिट्टी थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गिट्टी वाले ट्रक ड्राइवर ने कोयल लदे ट्रक को टक्कर मारी है.

पढ़ें- सिवान में तेज रफ्तार का कहर, 12 घंटे के अंदर 2 कार पलटी, एक की मौत

दो ट्रकों की भिड़ंत में दो लोग घायल: गिट्टी वाले ट्रक चालक ने कोयला लदे ट्रक को धक्का मारा और ड्राइवर ट्रक लेकर खोदाईबाग की ओर भागने में सफल रहा. घटना के बाद काफी देर तक सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा गड़खा थाना को दी गई. जैसे पुलिस को इसकी सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त ट्रक को गैस कटर से कटवा कर चालक को बाहर निकाला. लेकिन चालक का पैर जख्मी हो गया था. वहीं खलासी खेत में गिरा मिला.

ड्राइवर की हालत चिंताजनक:पुलिस ने जख्मी चालक को प्राथमिक उपचार के लिए गड़खा सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है. चालक की पहचान छपरा शहर के अजमेर गंज निवासी दिलीप महतो के 30 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दूसरे ट्रक ड्राइवर का पता लगाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details