बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: गाड़ी साइड करने के विवाद में स्कॉर्पियो चालक से मारपीट, जांच में जुटी पुलिस - chapra

छपरा के डोरीगंज में जाम के दौरान गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद कुछ लोगों ने स्कॉर्पियो चालक के साथ मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ की.

Two groups fight over dispute site of vehicle
Two groups fight over dispute site of vehicle

By

Published : Mar 17, 2021, 4:55 PM IST

छपरा:डोरीगंज थाना क्षेत्र में चिरान्द मोड़ के पास सड़क जाम में फंसे स्कॉर्पियो सवार से कुछ लोगों ने मारपीट की. पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने मारपीट के बाद गाड़ी में तोड़फोड़ भी की और सोने की चेन के अलावा 40 हजार रुपये नकदी छीनकर फरार हो गए.

गाड़ी साइड करने के विवाद में मारपीट
स्कार्पियो सवार सिंगही के रहने वाले युवक शशि कुमार ने बताया कि चिरान्द मोड़ के पास काफी देर तक सड़क जाम में फंसे थे. इस दौरान गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और गाड़ी पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही 40 हजार रुपये नकदी और सोने की चेन छीन ले गये.

ये भी पढ़ें- छपरा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

पीड़ित युवक ने बताया कि दो लोगों को नामजद व दस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए डोरीगंज थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. इस मामले में डोरीगंज थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और इस मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details