सारणः जिले के अमनौर प्रखंड (Amnaur Block) के परसा पंचायत अंतर्गत सिरसा हेमकरना तारा गांव (Hemkarna Tara Village) में पिछले 3 दिनों के दौरान वायरल बुखार (Viral Fever) से दो बच्ची की जान चली गई है. मृतकों में बहाल राम की 8 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी और रामचंद्र राम की 3 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी बताई गई है. बता दें कि गांव और आसपास के इलाके के 50 से अधिक बच्चों के बीमार होने से इलाके में दहशत है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में वायरल बुखार का कहर: तप रहे 'लाल' को अस्पताल लेकर पहुंच रहे लोग... दहशत का माहौल
बच्चियों की मौत के बारे में परिजनों ने बताया कि दोनों को तेज बुखार आया था. शरीर को तपता हुआ देख हम आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के तौर पर बच्चियों को पहले भी दवाइयां दी गई थी.
महज तीन दिनों के भीतर दो मासूमों की जान जाने से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के करीब दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हैं. आसपास के इलाकों में भी बच्चे बीमार हैं. कुल मिलाकर लगभग 5 दर्जन बच्चे बीमार हैं.