बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में रफ्तार का कहर: अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत - etv bharat

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Road Accident in Chapra) हो गई. वहीं दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में रफ्तार का कहर
सारण में रफ्तार का कहर

By

Published : Dec 26, 2021, 6:57 PM IST

सारण: बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला सारण जिले का (Road Accident In Saran ) है. जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो (Two Died In Chapra) गई. वहीं दो घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें : छपरा का जेलर करोड़पति निकला, घर से बरामद हुआ आधा किलो सोना.. एक किलो चांदी और 19 लाख कैश

पहली घटना जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र की है. जहां तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. दो यात्री गंभीर रूप से जख्मी हैं. मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी तैयब हुसैन के रूप में की गई है. पुलिस ने मौके से ऑटो को जब्त कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.


दूसरी घटना जिले के मकेर थाना क्षेत्र की है. जहां मकेर बाइपास स्थित खुशी लाइन होटल के समीप बाइक सवार मार्बल कारोबारी को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कारोबारी परसा की ओर से मुजफ्फरपुर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. मृतक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के बैजनाथ गुप्ता के पुत्र रवि कुमार गुप्ता के रूप में की गई है.

घटना के बाद परिजनों के घरों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मकेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पटना: कार्यपालक अभियंता के घर के साथ ही कार्यालय में भी निगरानी का छापा, दस्तावेज जब्त

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details