बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: बिजली गिरने से अलग-अलग गांव में दो लोगों की मौत, 2 घायल - छपरा में बिजली गिरने से दो घायल

छपरा में रविवार को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान दो अन्य लोग घायल हो गए. जिनका पीएचसी में इलाज चल रहा है.

chapra news
बिजली गिरने से दो की मौत

By

Published : Jul 5, 2020, 4:47 PM IST

छपरा: परसा के पचरुखी पंचायत के दो अलग-अलग गांव में बिजली गिरने से एक महिला और पुरुष सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान पचरुखी के 45 वर्षीय राजेन्द्र मांझी और जगन्नाथपुर निवासी सुहाग महतो की पत्नी भागमती देवी के रूप में की गई है.

पीएचसी में चल रहा इलाज
बिजली गिरने से दो लोग घायल भी हो गये. जिन्हें परिजनों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे में मृतक राजेन्द्र मांझी की पत्नी राजकुमारी देवी और बेटी रिंकू कुमारी झुलस गई. स्थानीय लोगों की मदद से परसा पीएचसी में दोनों का इलाज कराया जा रहा है.

मौके पर पहुंचे सीओ
घटना की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने सीओ रामभजन राम को दे दी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. वहीं सीओ रामभजन राम भी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने परिजनों को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details