छपरा: पूर्व मध्य रेलवे के छपरा सोनपुर रेल खंड के पास रेलवे ट्रैक से प्रेमी-प्रेमिका का शव बरामद किया गया है. प्रेमी-प्रेमिका के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों ने आत्महत्या की है या मामला ऑनर किलिंग का है, इस पर जांच की जा रही है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतकों की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के कमालपुर खानपुर गांव निवासी अमेरिका राय के 26 वर्षीय पुत्र सूरज राय और अवतार नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी लाल मोहन राम की 34 वर्षीय पत्नी विजयंती देवी बताई गई है. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा संदेहास्पद घटना को सुसाइड ऑनर किलिंग और अन्य पहलुओं से जोड़ कर जांच किया जा रहा है.