छपरा :बिहार के छपरा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दो दिवसीय रोजगार मेला सह मार्गदर्शन शिविर लगाया गया. इसमें नोएडा की दो कंपनी ने भाग लिया और यहां के कुछ युवाओं को चयनित करके अपनी कंपनी में नौकरी दी. सहायक निदेशक रोजगार अमित कुमार ने बताया कि नोएडा की दो कंपनियों ने हमसे रिक्वेस्ट किया था कि जब रोजगार मेला लगाने का आदेश दिया जाए. इसी कड़ी में हमने रोजगार मेला सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया.
"इसमें टेक्निकल हैंड युवाओं को नोएडा की कंपनी ने रोजगार का अवसर दिया है. पहले दिन 45 उम्मीदवार यहां पहुंचे थे. इसमें से 18 लोगों का चयन किया गया. जबकि आज 29 नवंबर को अभी तक 32 उम्मीदवार आ चुके हैं. इसमें से 12 का चयन हो चुका है."- अमित कुमार, सहायक निदेशक, अवर प्रादेशिक नियोजनालय
हर माह लगाया जाता है दो जॉब कैंप : अमित कुमार हमलोगों को विभाग से आदेश मिलता है कि दो बार रोजगार मेला लगाया जाए. यही कारण है कि एक जॉब कैंप 28 को और दूसरा 29 नवबंर को लगाया गया. इस तरह हर माह यहां दो जॉब कैंप लगाकर युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाता है. वहीं जॉब कैंप में पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें केवाईपी के माध्यम से सूचना मिली थी.
युवाओं को मुहैया कराया जा रहा रोजगार : गौरतलब है कि तकनीकी रूप से सक्षम युवाओं को नोएडा की कई कंपनी अपने कंपनी में रोजगार देने की इच्छुक हैं और कई युवाओं का उन लोगों ने चयन भी किया है. सहायक निदेशक ने बताया कि हम प्रत्येक महीने में इस तरह का मार्गदर्शन सिविल रोजगार मेल लगते हैं, ताकि स्थानीय युवाओं को अच्छा से अच्छा प्लेसमेंट मिल सके. बिहार के युवा भी विशेष कर सारण जिले के युवा भी जो टेक्निकल रूप से सक्षम है या नॉन टेक्निकल भी हैं उन्हें भी रोजगार मुहैया हो जाए यह हमारा विशेष प्रयास रहता है.
ये भी पढ़ें : Job Fair In Chapra: 40 सीट के लिए पहुंचे सिर्फ 8 उम्मीदवार, सुबह से शाम तक राह ताकते रहे अधिकारी