सारण:इसुआपुर प्रखंड के मुरवां गांव के पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा की पुत्री मोनिका कुमारी ने बीपीएससी की 64वीं परीक्षामें सफलता हासिल किया है. बिहार के अधिकारी वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मोनिका ने प्रखंड का नाम रोशन किया है. उसने ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर खोभारी साह हाई स्कूल इसुआपुर से मैट्रिक की परीक्षा पास की.
ये भी पढ़ें-BPSC Toppers: विद्यासागर की कामयाबी का मूलमंत्र- 'सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता'
मोनिका ने हासिल की सफलता
वहीं, इसके बाद राजेंद्र कॉलेज छपरा से स्नातक किया. मोनिका की शादी आंध्रा बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत पिंटू कुमार से हुई, जो पटना में पोस्टेड हैं. जिनके सानिध्य और प्रेरणा से मोनिका बीपीएससी की तैयारी शुरू की और आज इस मुकाम पर पहुंची है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता को भी दिया.
रोहिणी आनंद ने जिले का नाम किया रोशन
वहीं, 64वीं बीपीएससी की परीक्षा में सारण के सदर प्रखंड अंतर्गत महाराज गंज पंचायत के लोदीपुर चिरांद की रोहिणी आनंद ने सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. रोहिणी आनंद का चयन होने की सूचना मिलने पर उसके पिता पूर्व मुखिया रामेश प्रसाद यादव और मां आरती देवी को खुशी का ठिकाना नहीं था. रविवार के दिन उनके घर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा तथा आस पड़ोस में मिठाइयां बांटी गई. रोहणी का उसका चयन कल्याण विभाग अधिकारी के पद पर हुआ है.