सारणः जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने लूट की एक बड़ी घटना को न केवल नाकाम किया, बल्कि हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. दरअसल, अपराधी लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस को इसकी भनक लग गई. उसके बाद पुलिस छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा.
प्रथामिकी दर्ज कर दोनों को भेदा गया जेल
गिरफ्तार अपराधियों में गरखा थाना क्षेत्र के कसीना गांव निवासी विनोद राय के पुत्र पंकज कुमार और राजेश सिंह के पुत्र अमन कुमार शामिल हैं. बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक मैगजीन, दो मोबाइल और एक कार बरामद हुए हैं. थाने में प्रथामिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस उनका आपराधिक इतिहार खंगाल रही है.