बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः लूट की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - सारण में अपराध

अवतार नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक मैगजीन, दो मोबाइल और एक कार बरामद हुए हैं.

सारण
सारण

By

Published : Jan 17, 2021, 12:53 AM IST

सारणः जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने लूट की एक बड़ी घटना को न केवल नाकाम किया, बल्कि हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. दरअसल, अपराधी लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस को इसकी भनक लग गई. उसके बाद पुलिस छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा.

प्रथामिकी दर्ज कर दोनों को भेदा गया जेल
गिरफ्तार अपराधियों में गरखा थाना क्षेत्र के कसीना गांव निवासी विनोद राय के पुत्र पंकज कुमार और राजेश सिंह के पुत्र अमन कुमार शामिल हैं. बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक मैगजीन, दो मोबाइल और एक कार बरामद हुए हैं. थाने में प्रथामिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस उनका आपराधिक इतिहार खंगाल रही है.

ये भी पढ़ेंःरूपेश हत्याकांड में कांट्रैक्ट किलर का है हाथ, संवेदशील है मामला लेकिन जल्द सुलझाएंगे: DGP

बरामद मोबाइल का खंगाला जा रहा कॉल डिटेल
एसपी संतोष कुमार ने पूरे मामले की पुष्टि की और बताया कि हाल के दिनों में थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं ने इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है. अन्य थानों को भी इनकी गिरफ्तारी की सूचना दी गई है. बदमाशों के पास से बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details