सारण: छपरा में आज सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से दो उम्मीदवार ने नामांकन किया है. जिसमें शिक्षक नेता डॉक्टर लाल बाबू यादव और दूसरे शिक्षक नेता गणेश प्रसाद सिंह भी हैं. वहीं शिक्षक नेता गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 40 सालों से शिक्षक के लिए संघर्ष किया है. एक दर्जन से अधिक बार शिकायत भी कर चुके हैं.
इसके अलावा चौथी बार एमएलसी बनने के लिए वाम दल समर्थित डॉ केदार पांडे ने नामांकन कर चुके हैं. जबकि, एनडीए उम्मीदवार के रुप में डॉ. चंद्रमा सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
प्रत्याशी लाल बाबू यादव ने किया नामांकन
प्रत्याशी लाल बाबू यादव ने आज एमएलसी के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. बता दें कि एमएलसी के लिए सिबंल नहीं होता है. उन्होंने कहा कि राजद के उपाध्यक्ष लाल बाबू यादव हैं. इसलिए उनका राजद उम्मीदवार बनना लगभग तय हैं. इस मामले में डॉक्टर लाल बाबू यादव ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सिंह की बातचीत हो चुकी है, इसलिए वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
शिक्षक संघ से जुड़े रहे गणेश प्रसाद सिंह
आज एक और प्रत्याशी गणेश प्रसाद सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. वे माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े रहे हैं. सभी शिक्षक नेताओं ने अपने नामांकन के समय इस बात का जिक्र किया कि नियोजित शिक्षकों को पूर्णतया वेतनमान और सरकारी कर्मचारी का दर्जा देंगे. साथ ही वित्त रहित शिक्षकों को वेतनमान और मदरसा शिक्षकों को भी वेतनमान मुहैया कराया जाए.