बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में दो भाईयों पर चाकू से हमला, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती - ETV bharat news

छपरा में चाकूबाजी की घटना में दो भाई बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

सदर अस्पताल छपरा
सदर अस्पताल छपरा

By

Published : Sep 27, 2022, 6:54 AM IST

छपरा:बिहार के सारणजिले में अपराधी बेलगामहो चुके हैं, जो आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. एक बार फिर शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र (Bhagwan Bazar Police Station) में चाकूबाजी (Two Brothers Stabbed By Knife In Chapra) की घटना हुई, जिसमें दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःछपरा: विवादित जमीन पर ईंट रखने में चाकूबाजी, एक की मौत, आठ घायल

बाजार से घर जा रहे थे दोनों भाईः सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब दोनों भाई बाजार से घर जा रहे थे, इसी बीच मोहल्ले में कुछ युवकों के द्वारा उन्हें घेरकर अचानक उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया. इस चाकूबाजी की घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें घरवालों ने आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी दोनों भाई भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर नयका बस्ती निवासी बबन मांझी के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार मांझी और 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार मांझी बताए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःछपरा में बदमाशों ने शख्स को चाकू मारकर किया घायल
मामले की जांच में जुटी पुलिसःइस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर किशोर कुणाल के द्वारा उपचार के क्रम में दोनों का एक्सरे कराया गया. फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है, घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details