छपरा: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों पर टूटा दु:खों का पहाड़ - सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौत
जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. बोलेरो के ठोकर से बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौके पर मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है.
छपरा:जिले केमुजफ्फरपुर NH-722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप सड़क हादसे मे दो सगे भाईयों की मौत हो गई. ये दोनो भाई मजदूरी कर बाइक से अपने घर गड़खा के फतनपुर लौट रहे थे. इस घटना में दोनों भाइयों की पहचान फतनपुर गांव निवासी राघो राय के 34 वर्षीय पुत्र अनील राय और 33 वर्षीय पुत्र सुनील राय के रूप में की गई है.
दो सगे भाईयों की मौत
इस घटना में मृतक अनील राय नेवाजी टोला पेट्रोल पंप पर मजदूरी करता था और सुनील राय किसी दवा दुकान पर कार्य करता था. अधिकांश दोनों भाई एक ही बाइक से मजदूरी करने जाते थे और साथ ही वापस लौटते थे. वहीं सोमवार की रात भी दोनों भाई बाइक से वापिस घर लौट रहे थे. वहीं अचानक महम्मदा मेहीया ओवरब्रिज के समीप बोलरो ने ठोकर मार दी, जिससे इनकी बाइक रेलिंग से टकरा गई. इस दौरान एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकी दूसरे भाई की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.