बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो शव बरामद, एक की नहीं हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस

सारण जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो शव बरामद किया है. जिसमें से एक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में विभिन्न थाना क्षेत्र से दो शव बरामद
सारण में विभिन्न थाना क्षेत्र से दो शव बरामद

By

Published : Sep 24, 2021, 3:32 AM IST

छपरा:सारण (Saran) जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मुरार छपरा नहर के समीप स्थित एक जामुन के पेड़ से एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया निवासी किशुन महतो के 35 वर्षीय पुत्र संजय महतो के रुप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने गुरुवार को पेड़ से लटका शव देखकर इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:भूमि विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, धान के खेत से बरामद हुआ शव

पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. घटना के संबंध में जांच को लेकर इंस्पेक्टर आरएस यादव उसके घर कोठेया भी गए. जहां उन्होंने स्वजनों से पूछताछ की. इधर नहर के समीप शव पाए जाने की खबर मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. इस संबंध में नगरा ओपी प्रभारी हरेश्वर यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि हत्या की गयी है या युवक ने आत्महत्या किया है. शव को पेड़ से उतारे जाने के बाद पुलिस को युवक के पॉकेट से कुछ कागज के टुकड़े मिले हैं. उसपर किसी का मोबाइल नंबर लिखा है. नंबर पर फोन कर जानकारी ली जा रही है. वहीं बातचीत नहीं होने पर फोन नंबर की जांच पड़ताल की जाएगी. उसकी काल डिटेल्स भी निकाली जाएगी.

बताया जा रहा है कि युवक गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना आजीविका चला रहा था. उसके पड़ोस की एक युवती के गायब होने पर स्वजनों की ओर से दर्ज कराई गई अपहरण की प्राथमिकी में वह आरोपित था. ग्रामीणों के अनुसार इस घटना को लेकर वह मानसिक तनाव में था. इधर दोनों पक्षों के बीच ग्रामीण सुलह कराने की तैयारी में थे. इसी बीच उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला.

मृतक संजय महतो का शव बरामद होने के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही है. लोग अपने-अपने हिसाब से इसे देख रहे हैं. कुछ लोग इसे हत्या तो कुछ आत्महत्या बता रहे हैं. मृतक के पॉकेट में मिले मोबाइल नंबर से कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है. अब मृतक के स्वजनों का बयान दर्ज होने और पुलिसिया जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इधर दूसरी ओर मांझी थाना क्षेत्र में छपरा–बलिया रेलखंड के चैनपुर गांव के बधार में पुलिस ने एक अज्ञात क्षतविक्षत युवक का शव बरामद किया. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार शव रेलवे लाइन से लगभग 100 मीटर नीचे धने फुस के बीच पानी लगे गड्ढे में पड़ा हुआ था. मृतक सफेद रंग का बनियान और काले रंग का पेंट पहने हुए है. शव देखने से तीन-चार दिन पहले का प्रतीत हो रहा है.

ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि युवक की कहीं और हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से सुनसान जगह देख कर फेंक दिया गया है. बताया जाता है कि ग्रामीण अपने खेत की रखवाली में घूम रहे थे. तभी गड्ढे में पड़ी लाश पर नजर पड़ी और धीरे-धीरे बात गांव में आग की फैल गई. शव के पास से कुछ ठोस प्रमाण नहीं मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया और आसपास के थानों से सम्पर्क कर रही है, ताकि शव का पहचान हो सके.

ये भी पढ़ें:संदेहास्पद स्थिति में 8 वर्षीय बच्ची की मौत, कैमूर पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details