बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: मरे हुए कछुए की खाल के साथ दो लोग गिरफ्तार, रेलवे पुलिस ने तस्करों को ट्रेन में दबोचा - छपरा में मरे हुए कछुए की खाल समेत दो गिरफ्तार

बिहार में कछुए और उनके खाल की तस्करी लगातार जारी है. एक बार फिर छपरा जंक्शन पर ट्रेन से मरे हुए कछुए की खाल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Two Arrested With Dead Turtle Skin In Chapra) किया गया है. वन विभाग के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

कछुए की खाल समेत दो लोग गिरफ्तार
कछुए की खाल समेत दो लोग गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 10:09 AM IST

छपराः रेलवे सुरक्षा बल छपरा और डीआरआई पटना की संयुक्त कार्रवाई में 319 पीस कछुए की खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. दोनों तस्कर गाड़ी संख्या 13020 में सवार थे, जहां रेलवे पुलिस ने छापोमारी कर दोनों को पकड़ लिया. बरामद कछुए की खाल की कीमत करीब 7-8 लाख रुपए बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःछपरा जंक्शन पर ट्रेन से 161 कछुए बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

कछुए की खाल के साथ दो गिरफ्तारः दरअसल डीआरआई पटना द्वारा यह सूचना दी गई की गाड़ी संख्या 13020 के किसी कोच में दो तस्कर सुखे हुए कछुए को स्मगलिंग करके ले जा रहे हैं. इस सूचना के बाद छपरा के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक आदित्य प्रकाश सिंह, सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा और DRI पटना द्वारा उक्त गाड़ी के प्लेटफार्म नंबर तीन पर आने के बाद चेकिंग की गई. जहां सामान्य कोच में दो तस्कर को एक ट्रॉली बैग और दो पिठु बैग के साथ पकड़ लिया गया.

7-8 लाख रुपये खाल की कीमतः गिरफ्तार दोनों तस्कर के पास मौजूद ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग को चेक करने पर उसके अंदर से भारतीय कछुए की खाल मिली. आरपीएफ छपरा द्वारा कुल 319 पीस मिले सूखे हुए कछुए के खाल बरामद किया गया. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7-8 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं आरपीएफ ने जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक मिथुन पिता शंकर और दूसरा विशाल पिता सुरेश है. दोनों अमेठी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

"दोनों अभियुक्तों के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 , 40,व 48 ए तथा 490 के तहत मामले का पंजीकरण किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो खाल बरामद हुई है उसकी कीमत 7-8 लाख रुपये है. ये लोग इसको कहां ले जा रहे थे, इसका पता चलाया जा रहा है"- मनीष कुमार, वन उपपरिसर पदाधिकारी, छपरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details