सारण:बिहार के सारण में मंदिर के एक पुजारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार (Priest murder case in Saran) किया है. दोनों अपराधियों ने गत 5 अप्रैल को जिले के नगरा ओपी अंतर्गत अफौर गांव के राम जानकी ठाकुरबाड़ी में (Theft In Ramjanki Mandir In Saran) रात में चोरी की थी. उसी दौरान पुजारी की नींद खुल गई. अपराधियों ने पकड़े जाने के डर से पुजारी की हत्या कर दी थी. पुलिस को जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर शिवम कुमार को गिरफ्तार किया. वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शिवम से पूछताछ के बाद विवेक कुमार नाम के एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. विवेक भी मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें:सीतामढ़ी : 50 लाख की राम जानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी
चोरी गया सामान बरामद: पुलिस ने चोरी गया सामान अपराधियों के कब्जे से बरामद कर लिया है. बरामद सामानों में दीवार घंटी, हाथ घंटी, अखंड ज्योति, दीपक ज्योति, लुटिया, पीतल का शिवलिंग, कटोरा, भगवान शंकर की छोटी मूर्ति, छोटा कमंडल शामिल है. गिरफ्तार शिवम कुमार ने स्वीकार किया कि छपरा एवं मुजफ्फरपुर में अपने साथियों के साथ घूम-घूम कर रेकी करता था. मौका मिलने पर चोरी की घटना को अंजाम देता था. चोरी के सामानों को मुजफ्फरपुर में विवेक ज्वेलर्स नामक दुकान में बेच देता था. गिरफ्तार विवेक कुमार ही विवेक ज्वेलर्स का संचालक है.