बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: मारपीट मामले में 2 आरोपियों के अलावा एक अन्य मामले में 1 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

सारण में पुलिस ने मारपीट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक शातिर अपराधी को भी पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

chapra
मारपीट मामले में दो गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2020, 3:34 PM IST

सारण:गरखा थाना अंतर्गत ताहिर पुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में फायरिंग और छेड़खानी के मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एक पक्ष की मुन्नी देवी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बाढ़ के पानी के घर में घुसने के कारण घर का समान सजा रही थी. तभी उसी गांव के धर्मेंद्र सिंह आए और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करते हुए चले गए.

छेड़खानी करने का आरोप
मुन्नी देवी ने बताया कि वो फिर कुछ देर के बाद आए और हथियार से फायरिंग की. जिससे उनके पति राजेश राम सहित अन्य लोग घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष की निधि कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वे अपने खेत से घर लौट रहीं थी. तभी विद्यालय के पास सुनसान जगह देखकर भीम राम उसका हाथ पकड़कर खींचते हुए विद्यालय के पीछे ले जाकर छेड़खानी का प्रयास करने लगा.

जांच में जुटी पुलिस
निधि कुमारी ने बताया कि उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आते देखकर वो भाग गए. इस घटना की सूचना पर परिजनों से पूछताछ करने पर उसी गांव के करीब 16 लोग घर पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगे कि प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पिस्टल के साथ गिरफ्तार
इस मामले में नामजद धर्मेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं एक अन्य घटना में छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत रतनपुरा मोहल्ले से भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश झा ने एक शातिर अपराधी मूसा और मनीष कुमार को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.

पांच जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार अपराधी भगवान नया थाना क्षेत्र के रतनपुरा अहिर टोली निवासी बताया गया है. जिसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. उक्त अपराधी को भगवान या थाना अध्यक्ष ने छापेमारी कर दबोचा है.

पहले भी जा चुका है जेल
गिरफ्तार अपराधी को पूर्व में एक हत्या के मामले में जेल भेजा गया था. जेल से छूटने के बाद वह फिर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इस दौरान छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details