छपरा:जिले मेंसीवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर और एकमा के बीच भोला ढाला के समीप स्टेयरिंग जाम हो जाने के कारण एक मुर्गा लदा ट्रक पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में चालक और उप चालक घायल हो गए. वहीं मुर्गा व्यवसायी को काफी आर्थिक क्षति पहुंची.
छपरा: सीवान मुख्य मार्ग पर मुर्गा से लदा ट्रक पलटा, लोगों ने जमकर लूटा - 25 प्रतिशत मुर्गे लोगों ने लूट लिए
हरियाणा से मुर्गा लेकर सिल्लीगुड़ी के लिए जा रहा एक ट्रक छपरा के दाउदपुर और एकमा के बीच स्टेयरिंग जाम होने के कारण पलट गया. ट्रक पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने 25 प्रतिशत मुर्गे लूट लिए. इस घटना में चालक और उप चालक घायल हो गए, जिनका इलाज दाउदपुर के निजि स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है.
हरियाणा से मुर्गा लेकर सिल्लीगुड़ी के लिए जा रहा था ट्रक
जानकारी के मुताबिक सोमवार को हरियाणा से मुर्गा लेकर ट्रक सिल्लीगुड़ी के लिए तेज गति से जा रहा था, जैसे हीं वह भोला ढाला के समीप पहुंचा उसका स्टेयरिंग जाम हो गया. चालक कुछ समझ पाता तब तक ट्रक जाकर पुलिया के नीचे खाई में लगा पानी में पलट गया.
25 प्रतिशत मुर्गे लोगों ने लूट लिए
घटना होते ही आस पास के लोगों ने किसी तरह चालक योगेश कुमार और सह चालक को बाहर निकाला. उसके बाद पुलिस ने पहुंच कर दोनों घायलों का दाउदपुर स्थित एक निजि स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार कराया. चालक योगेश कुमार ने बताया कि ट्रक पर 1800 पीस मुर्गे थे. पानी मे डूबने से आधा मुर्गे मर गए हैं. पुलिस के पहुंचने के पहले 25 प्रतिशत मुर्गे लोगों ने लूट लिए. 25 प्रतिशत हीं बचे हैं मालिक को काफी क्षति हुई है. वाहन मालिक हरियाणा के ही सोनू कुमार बताए जा रहे हैं.