छपराः सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना (Mashrak Police Station) क्षेत्र के देवरिया बाजार के पास सामने से आ रही अनियंत्रित बस की टक्कर से बचने के चक्कर में एक ट्रक गड्ढे में पलट गया. जिसमें चालक घायल (Truck Driver Injured) हो गया. घायल अवस्था में उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंःबालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बोलेरो में मारी टक्कर, तीन लोग घायल
बताया जाता है कि चालक जमुई का निवासी विकेश कुमार राउत है. चालक ने बताया कि वह कोलकाता से ट्रांसपोर्ट का माल ट्रक WB 37 D 6537 पर लोड कर सिवान के लिए चला था. बुधवार को अपने लेन में सिवान के लिए जा रहा था. तभी सामने से आई एक बस में टकराने से बचने के चक्कर में गड्ढे में गिर गया.