बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: नल-जल योजना के लिए खोदे गये गड्ढे ने बढ़ाई परेशानी, रहती है अनहोनी की आशंका - Troubles due to dig of tap-water scheme

राज्य सरकार के सात निश्चय योजना को लेकर जिले भर में चल रही नल-जल योजना में खुदाई कर पाइप बिछाये जाने वाली गड्ढ़े की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. काम करने वाली एजेंसी गड्ढ़ों को भरने में कोताही बरत रही हैं. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

नल-जल योजना
नल-जल योजना

By

Published : Feb 4, 2020, 9:33 PM IST

सारण:जिले के अमनौर प्रखंड के कोरेया पंचायत में नलजल योजना के लिए खोदे गए गड्ढे एक माह बाद भी नहीं भरे गए हैं. जिस वजह से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को घर से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहाहै. गड्ढे नहीं भरे जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया.

'एक महीने से बंद है रास्ता'
स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढे की वजह से पिछले एक महीने से रास्ता बन्द है. जिस वजह से लोगों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है. लोगों ने कहा कि इस मामले में कई बार स्थानीय मुखिया और संवेदक से गुहार लगाई गई. लेकिन किसी ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया. लोगों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर योजना को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो, आगे वरीय अधिकारियों से शिकायत कर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'अनहोनी की आशंका'
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में जब इस योजना के लिए गड्डा खोदने का काम शुरू हुआ. उस समय लोगों को बड़ी आशाएं थीं. ग्रामीण शुद्ध पेयजल को लेकर काफी उत्साहित थे. लेकिन समय के साथ लोगों के उत्साह पर पानी फिर गया. लोगों का कहना है कि गांव में जहां-तहां गड्ढे खोद दिए गए हैं. लेकिन महीनों बाद भी योजना शुरू नहीं हो पाई है. गड्ढे की वजह से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. घर के सामने गड्ढे होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details