बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः कैंडल मार्च निकालकर छत्तीसगढ़ के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, केंद्र के खिलाफ नारेबाजी - Tribute to martyrs of Chhattisgarh

छपरा के नगरपालिका चौक पर आज कई संगठनों के लोग एकत्र हुए और कैंडल मार्च निकाला. छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी.

saran
saran

By

Published : Apr 5, 2021, 10:34 PM IST

सारणः छपरा में सोमवार को कई संगठनों के द्वारा छत्तीसगढ़के सुकमा और बीजापुर में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. छपरा के नगरपालिका चौक पर आज कई संगठनों के लोग एकत्र हुए और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि देश के अंदर एवं देश के बाहर नक्सली और आतंकवादी हमले में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मारे जा रहे हैं और केंद्र सरकार केवल विधानसभा के चुनाव में लगी हुई है.

ये भी पढ़ेंः जमुईः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

चुनाव में व्यस्त है पूरी सरकार
लोगों ने कहा कि पूरी सरकार बंगाल और असम में चुनाव में लगी हुई हैं. इसका फायदा उठाकर नक्सली सीआरपीएफ के जवानों पर हमले कर रहे हैं. सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल है.

नक्सलियों को सुरक्षाबलों की एक-एक जानकारी मिल जाती है, जबकि सुरक्षाबलों को नक्सलियों के मूवमेंट का कोई पता नहीं चला. यह सुरक्षाबलों के मनोबल को तोड़ने वाला है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है.

शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6, COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुए हैं. कोबरा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details