सारणः छपरा में सोमवार को कई संगठनों के द्वारा छत्तीसगढ़के सुकमा और बीजापुर में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. छपरा के नगरपालिका चौक पर आज कई संगठनों के लोग एकत्र हुए और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि देश के अंदर एवं देश के बाहर नक्सली और आतंकवादी हमले में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मारे जा रहे हैं और केंद्र सरकार केवल विधानसभा के चुनाव में लगी हुई है.
ये भी पढ़ेंः जमुईः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
चुनाव में व्यस्त है पूरी सरकार
लोगों ने कहा कि पूरी सरकार बंगाल और असम में चुनाव में लगी हुई हैं. इसका फायदा उठाकर नक्सली सीआरपीएफ के जवानों पर हमले कर रहे हैं. सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल है.